0

‘पीएम मोदी के दोस्त ट्रंप ने H-1B वीजा की फीस बढ़ाई’, अमेरिकी राष्ट्रपति के आदेश पर भड़की कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा – trump increases h1b visa fee congress attacks bjp pm modi ntc


अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने H-1B वीजा की सालाना फीस 1 लाख डॉलर यानी 88 लाख कर दी है. इसके बाद कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि मैं दोहराता हूं कि भारत का पीएम कमज़ोर है. पार्टी ने कहा कि पीएम मोदी के दोस्त ट्रंप ने ‘H-1B वीजा’ की फीस बढ़ा दी है. पहले H-1B वीजा की फीस 6 लाख रुपए थी, जो अब बढ़कर 88 लाख रुपए हो गई है.

कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि ट्रंप के इस फैसले से सबसे ज्यादा नुकसान भारत को होगा. भारतीयों के लिए अमेरिका में नौकरी के मौके कम होंगे. अमेरिका से भारत आने वाले पैसे में भी भारी कमी आएगी. भारत के IT प्रोफेशनल्स की नौकरियां खतरे में होंगी. ये खतरा इसलिए भी बड़ा होगा, क्योंकि देश की बड़ी IT कंपनियां पहले से ही छंटनी कर रही हैं.

लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गौरव गोगोई ने एक्स पर लिखा कि एच1-बी वीज़ा पर हालिया फ़ैसले से अमेरिकी सरकार ने भारत के सबसे प्रतिभाशाली लोगों के भविष्य को प्रभावित किया है. 
गोगोई ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री मोदी की रणनीतिक चुप्पी और शोर-शराबे को प्राथमिकता देना भारत और उसके नागरिकों के राष्ट्रीय हित के लिए एक बोझ बन गया है.

—- समाप्त —-