0

उम्मीदवारों की रंगीन फोटो, EVM पर सीरियल नंबर्स… बिहार चुनाव से पहले EC की नई गाइडलाइन – eci evm ballot paper color photo bihar elections serial number ntc


बिहार में आने वाले कुछ हफ्तों में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होंगे. चुनाव आयोग की ओर से अभी तारीखों ऐलान नहीं हुआ है. हालांकि, मतदान के तारीखों के ऐलान से पहले नई गाइडलाइन जारी की है. आयोग बिहार से एक नए प्रयोग की शुरुआत कर रही है, जिसके तहत ईवीएम बैलेट पेपर में अब उम्मीदवारों की रंगीन फोटो होगी. इससे पहले फोटो ब्लैक एंड व्हाइट हुआ करते थे.

चुनाव आयोग ने निर्देश जारी किए हैं, जिसके तहत अब इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के बैलेट पर उम्मीदवारों की फोटो रंगीन छापी जाएंगी. पहले ये प्रयोग बिहार में किया जा रहा है, इसके बाद अन्य राज्यों में इसे बाद में लागू किया जाएगा.

नए बदलाव के तहत, उम्मीदवार का चेहरा बैलेट पेपर पर तीन-चौथाई के हिस्से को घेरेगा. इससे मतदान की पहचान करने में आसानी होगी. इसके अलावा क्रम संख्या को भी अब पहले से ज्यादा प्रमुखता दी जाएगी. यह पहल चुनाव की पारदर्शिता को बढ़ावा देने के साथ-साथ मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए की गई है.

EVM बैलेट पेपर नए गाइडलाइन के बाद कुछ ऐसा दिखेगा – यह एक बस नमूना है.

ये नए बदलाव चुनाव प्रक्रिया को और अधिक लोकतांत्रिक, निष्पक्ष और सरल बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं. बिहार से शुरू हो रहे इन सुधारों को जल्द ही पूरे भारत में लागू करने की योजना है, जिससे देशभर में चुनावों की गुणवत्ता और विश्वसनीयता में सुधार होगा.

यह भी पढ़ें: बिहार: ‘खटल धन ह बबुआ, पसीना छूट जाता…’ गंगा की लहरों में सब कुछ गंवा बैठे बुजुर्ग की पीड़ा

चुनाव आयोग की यह पहल लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करते हुए मतदान को और अधिक सुरक्षित और प्रभावी बनाने में सहायक साबित होगी.

क्या होती है इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन?

EVM एक ऐसी मशीन है जिससे चुनाव में वोट डाले जाते हैं. इसमें मतदाता को एक बटन दबाकर अपने पसंदीदा उम्मीदवार को वोट देना होता है, और ये वोट सीधे मशीन में रिकॉर्ड हो जाता है. साल 2004 के लोकसभा चुनाव में पहली बार पूरे भारत में सभी सीटों पर EVM का प्रयोग हुआ. 

—- समाप्त —-