Kinouchi AI सीरीज की कीमतों में 3202 रुपये की कटौती हुई है. पहले ये सीरीज 40,990 रुपये से शुरू होती थी, जो 22 सितंबर से 37,788 रुपये में मिलेगी. वहीं Kinouchi सीरीज की कीमत 37,500 रुपये से घटकर 34,570 रुपये हो गई है. इस सीरीज में 3 स्टार रेटिंग वाला 1.5 क्षमता का AC मिलेगा. (Photo: Haier)