0

होटल के बाहर खड़ी थी बस, सामान भी लोड… फिर आया एक मैसेज और कमरों में लौट गए PAK खिलाड़ी – Pakistan boycott uae match eliminates from Asia Cup Andy Pycroft ntc


एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को खेले गए मैच में टीम इंडिया से शिकस्त खाने के बाद पाकिस्तान की क्रिकेट टीम को ग्राउंड पर शर्मिंदा होना पड़ा था. पाक के खिलाड़ियों से किसी भी भारतीय खिलाड़ियों ने हाथ नहीं मिलाया था. जिसे लेकर जमकर विवाद हुआ. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने मैच रेफरी एंडी पाइक्रॉफ्ट को लेकर नाराजगी ज़ाहिर की थी. हालांकि पीसीबी की बात सुनी नहीं गई.

टीम इंडिया से मिली शर्मनाक हार और आईसीसी की ओर से कोई भाव नहीं मिलने पर पाकिस्तान ने आज (बुधवार) को दुबई में यूएई के ख़िलाफ़ होने वाले मैच खेलने से इनकार कर दिया है. ये जानकारी पाकिस्तान की मीडिया से आ रही हैं.

मैच खेलने या न खेलने को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी अब तक नहीं है. हालांकि, दुबई में ऐसा कुछ देखने को मिला जो अमूमन देखने को मिलता नहीं है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम की बस में पहले खिलाड़ियों का सामान लोड किया गया. इसके बाद खिलाड़ियों का बस में इंतजार किया गया. हालांकि, कोई भी खिलाड़ी आए नहीं. 

सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तान के हुक्मरानों के तरफ से पीसीबी को एक मैसेज आया और पाकिस्तान ने मैच का बॉयकॉट कर दिया. 

यह भी पढ़ें: Pakistan vs United Arab Emirates, “Pakistan vs United Arab Emirates, Asia Cup 2025: यूएई से आज मैच नहीं खेलेगा पाकिस्तान, एशिया कप से कटेगा पत्ता

भारतीय समयनुसार रात 8 बजे यूएई और पाकिस्तान के बीच दुबई के दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में मैच खेला जाना था. दोनों ही टीम ग्रुप-ए में हैं. 

पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट में अब तक दो मैच खेले हैं. एक में हार और एक में जीत मिली है. टीम इंडिया के ख़िलाफ़ 14 सितंबर को खेले गए मैच में पाकिस्तान सात विकेटों से हारा था. वहीं ओमान के ख़िलाफ़ 12 सितंबर को खेले गए मैच में पाकिस्तान ने 93 रनों से मैच जीता. 

ग्रुप ए में कुल चार टीमें हैं – टीम इंडिया, पाकिस्तान, यूएई और ओमान. ओमान पहले ही इस टूर्नामेंट से बाहर हो चुका है. पाकिस्तान यूएई के ख़िलाफ़ मैच नहीं खेलता है तो वह एशिया कप टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा. ग्रुप-ए में शीर्ष पर चार अंकों के साथ टीम इंडिया है.

यह खबर अपडेट की जा रही है.

—- समाप्त —-