Mother Dairy ने दूध, घी, पनीर और Ice Cream के दाम घटा दिए हैं. 1 लीटर टोंड टेट्रा पैक दूध अब 75 रुपये में मिलेगा. पनीर, मक्खन, घी और आइसक्रीम की कीमतों में भी कटौती की गई है. सरकार के नए GST रेट्स 22 सितंबर से लागू होंगे, लेकिन ग्राहकों को पहले ही राहत मिल गई है.
0