बहराइच में एक साल बाद फिर लौटा आदमखोर का खौफ, 5 दिन में 3 शिकार, देखें
उत्तर प्रदेश के बहराइच में ठीक एक साल बाद आदमखोर जानवर का आतंक फिर लौट आया है. पिछले साल अगस्त-सितंबर में भेड़ियों ने दस लोगों का शिकार किया था. अब सिर्फ पांच दिनों में तीन लोगों को अपना निवाला बनाया है, जिसमें दो छोटी बच्चियां भी शामिल हैं. एक तीन महीने की बच्ची को तो आदमखोर रात में उठाकर ले गया और उसका शव तक नहीं मिला. गांववाले यह सुनिश्चित नहीं कर पा रहे हैं कि हमला भेड़िये का है या तेंदुए का.