0

Vice President Elections 2025 Live: कौन लेगा धनखड़ की जगह? उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए आज वोटिंग, राधाकृष्णन और सुदर्शन के बीच सीधा मुकाबला – Vice President Election 2025 Voting Live Updates Radhakrishnan Sudarshan NDA ntc


सुबह 10 बजे से शुरू होगी वोटिंग

Posted by :- Ritu Tomar

उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए आज सुबह 10 बजे से संसद भवन के कमरा नंबर एफ-101, वसुधा में वोटिंग शुरू होगी. यह वोटिंग साम पांच बजे तक होगी. इसके बाद शाम छह बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी. लोकसभा के 542 और राज्यसभा के 239 सदस्य वोट डालेंगे. राज्यसभा के 12 नामित सदस्य भी इसमें वोट करेंगे.