0

UP: कौशांबी में 42 दिन में 10 बार छात्रा को डसने वाला काला सांप पकड़ा गया, 5 घंटे चला रेस्क्यू – black cobra that bit girl 10 times in 42 days caught in kaushambi lclar


कौशांबी जिले के सिराथू तहसील के भैंसहापर गांव में 42 दिनों से दहशत फैला रहे सांप को मंगलवार को पकड़ लिया गया. बताया जा रहा है कि यह सांप 15 वर्षीय रिया मौर्य को बार-बार डस रहा था. रिया मौर्य 9वीं कक्षा की छात्रा है. उसे पहली बार 22 जुलाई को खेत जाते समय सांप ने उसे डसा था. इसके बाद 13 अगस्त और फिर 27 से 30 अगस्त के बीच चार बार सांप ने हमला किया.

3 सितंबर को भी रिया को सांप ने डसा था. कभी नहाते समय तो कभी घरेलू काम करते समय यह सांप सामने आ जाता था. लगातार हमले से परेशान रिया के परिजन झाड़-फूंक का सहारा लेते रहे और आखिरकार घर छोड़कर ननिहाल में रहने लगे. 

5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा गया सांप

मंगलवार को रिया के पिता राजेंद्र कुमार मौर्य किसी काम से घर लौटे तो उन्होंने घर के भीतर करीब 5 फिट लंबा काला सांप देखा. चीख सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हो गए. तुरंत स्थानीय सपेरों को सूचना दी गई.

गांव में 42 दिनों से फैली थी दहशत

करीब पांच घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सांप को पकड़ लिया गया. सूचना मिलने पर सिराथू एसडीएम अरुण कुमार मौके पर पहुंचे. उन्होंने बताया कि सपेरों ने जो सांप पकड़ा है वह ब्लैक कोबरा जैसा लग रहा है और माना जा रहा है कि यही रिया को बार-बार डस रहा था. मामले की जानकारी वन विभाग को दे दी गई है. इस घटना के बाद गांव में राहत का माहौल है. रिया और उसके परिजन भी अब घर लौटने की तैयारी कर रहे हैं.

—- समाप्त —-