गाजा में बनेगी इजरायली पुलिस कॉलोनी? राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री क्या बोले
गाजा सिटी में इजरायल के ग्राउंड ऑपरेशन के बीच, इजरायल के राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री एतमार बेन ग्विर ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने घोषणा की है कि गाजा में इजरायल पुलिस के लिए एक शानदार रिहाइशी कॉलोनी का निर्माण किया जाएगा. बेन गबीर ने पुलिस अधिकारियों को नई रैंक देने के समारोह में ये बयान दिया. देखें क्या कहा.