0

दिल्ली यूनिवर्सिटी मे ABVP और NSUI छात्रों के बीच झड़प, चुनाव प्रसार में हिंसा करने का आरोप – delhi university dusu election abvp nsui clash violence allegation pvpw


दिल्ली यूनिवर्सिटी केएमसी कॉलेज में ABVP और NSUI के बीच झड़प का मामला सामने आया है. NSUI ने DUSU चुनाव प्रचार के दौरान ABVP पर परिसर में हिंसा करने का आरोप लगाया है. उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय, NSUI के अभियान का समर्थन करने और पूर्वांचल के छात्रों को संबोधित करने के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय में मौजूद थे.

NSUI के अनुसार, ABVP ने कथित तौर पर अपने कार्यकर्ताओं को डराने और उन्हें कार्यक्रम में भाग लेने से रोकने के लिए हिंसा का इस्तेमाल किया. इंडिया टुडे ने ABVP से संपर्क किया है और जल्द ही प्रतिक्रिया मिलने की उम्मीद है.

—- समाप्त —-