आईपीओ मार्केट में एक के बाद एक नए इश्यू ओपन हो रहे हैं और तमाम बड़ी कंपनियां मार्केट में एंट्री की तैयारी कर रही हैं. बीते कारोबारी दिन सोमवार को मार्केट रेग्युलेटर सेबी ने एक साथ छह कंपनियों को अपने आईपीओ लॉन्च करने के लिए मंजूरी दी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये कंपनियां कुल मिलाकर करीब 9000 करोड़ रुपये बाजार से जुटाएंगी. सेबी की ओर हीरो मोटर्स, केनरा रोबेको समेत अन्य आईपीओ के लिए ग्रीन सिग्नल दिया गया है.
ये छह कंपनियां लाएंगी IPO
सेबी की ओर से जिन छह कंपनियों को आईपीओ के लिए मंजूरी दी गई है, उनकी ओर से इस साल अप्रैल और जुलाई के बीच में अपने इश्यू के डॉक्युमेंट जमा कराए गए थे. इसके बाद इन कंपनियों को ऑब्जर्वेशन लेटर जारी हुए. इन कंपनियों के नामों के बारे में बात करें, तो इनमें केनरा रोबेको एसेट मैनेजमेंट कंपनी और हीरो मोटर्स के अलावा पाइन लैब्स, एमवी फोटोवोल्टिक पावर, बैंकिंग और स्मार्ट कार्ड निर्माता मणिपाल पेमेंट एंड आइडेंटिटी सॉल्यूशंस के साथ ही एमटीआर फूड्स की ऑनर ओर्कला इंडिया शामिल हैं.
किस कंपनी की क्या है तैयारी?
- पाइन लैब्स डिजिटल पेमेंट और मर्चेंट्स, ब्रांड्स फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशंस के लिए सेवाएं देने वाली फिनटेक कंपनी पाइन लैब्स 2,600 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर जारी कर सकती है.
- केनरा रोबेको एएमसी का आईपीओ पूरी तरह ऑफर-फॉर-सेल होगा और इस इश्यू के तहत कंपनी का प्लान 4.98 करोड़ शेयरों की बिक्री का है.
- हीरो मोटर्स 1,200 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी में है और इसके तहत 800 करोड़ रुपये का फ्रेश शेयर, जबकि 400 करोड़ रुपये के शेयर ओएफएस के जरिए बिक्री के लिए रखे जाएंगे
- MV फोटोवोल्टिक पावर 3,000 करोड़ रुपये का आईपीओ पेश कर सकती है. इसके तहत 2,143.86 करोड़ रुपये के फ्रेश शेयर, जबकि 856.14 करोड़ रुपये का ओएफएस शामिल है.
- मणिपाल पेमेंट एंड आइडेंटिटी सॉल्यूशंस ने अपना आईपीओ लॉन्च करके प्राइमरी मार्केट से 1,200 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है.
- ओर्कला इंडिया ऑफर फॉर सेल के जरिए आईपीओ पेश कर सकती है और इसके तहत प्रमोटर्स और अन्य शेयर होल्डर्स 2.28 करोड़ शेयरों की बिक्री कर सकते हैं.
बीएसई-एनएसई पर होंगी लिस्ट
बीते साल की तरह इस साल भी आईपीओ मार्केट में बहार देखने को मिल रही है और 2025 में अब तक 50 से ज्यादा कंपनियां अपने इश्यू ओपन कर चुकी हैं और रिपोर्ट्स की मानें तो इनके जरिए करीब 75,000 करोड़ रुपये जुटा चुकी हैं. इसके साथ ही नए आईपीओ ओपन होने का सिलसिला भी लगातार जारी है. वहीं अब सेबी से अप्रूवल मिलने के बाद ये छह कंपनियां भी अपने अपने स्टॉक्स बीएसई-एनएसई पर लिस्ट करवाएंगी.
(नोट- शेयर बाजार या आईपीओ मार्केट में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)
—- समाप्त —-