एशिया कप 2025 का 7वां मुकाबला आज मेजबान संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और ओमान के बीच खेला गया. ओमान की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था. यूएई की टीम ने पहले बैटिंग करते हुए शराफू और कप्तान वसीम की फिफ्टी के दम पर ओमान के सामने 173 रनों का लक्ष्य रखा था. इसके जवाब में उतरी ओमान की टीम महज 130 रनों पर सिमट गई.
ऐसी रही ओमान की बैटिंग
ओमान की ओर से सबसे ज्यादा रन आर्यन बिष्ट ने बनाए. उनके बल्ले से 24 रन ही आए. वहीं, विनायक शुक्ला और जतिंदर के बल्ले से 20-20 रन आए. ओमान की शुरुआत बेहद खराब रही थी. और उसे 7 के स्कोर पर ही पहला झटका लगा. इसके बाद तीसरे ओवर में भी ओमान को झटका लगा और फिर टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई.जुनैद सिद्दीकी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके.
ओमान का विकेट पतनः 7-1 (आमिर कलीम, 0.5), 23-2 (जतिंदर सिंह, 2.2), 28-3 (वसीम अली, 3.1), 32-4 (हम्माद मिर्जा, 4.3), 50-5 (शाह फैसल, 6.5), 88-6 (आर्यन बिष्ट, 12.5), 104-7 (जितेन रामानंदी, 14.5), 108-8 (विनायक शुक्ल, 15.2), 110-9 (हसनैन शाह, 15.5), 130-10 (समय श्रीवास्तव, 18.4)
ऐसी रही यूएई की बल्लेबाजी
पहले बल्लेबाजी करने उतरी यूएई की टीम ने शानदार शुरुआत की. मुहम्मद वसीम और शराफू ने पारी का आगाज किया था. दोनों के बीच 88 रनों की साझेदारी हुई. लेकिन 11वें ओवर में यूएई को पहला झटका लगा जब शराफू 51 रन बनाकर आउट हुए. लेकिन दूसरे छोर पर वसीम टिके रहे. उन्होंने शानदार फिफ्टी लगाई. वहीं, जोहैब ने 21 रनों की अच्छी पारी खेली. यूएई ने ओमान के सामने 173 रनों का लक्ष्य रखा है.
यूएई का विकेट पतनः 88-1 (अलीशान शराफू, 10.6), 96-2 (आसिफ खान, 12.6), 145-3 (मुहम्मद जोहैब, 17.5), 171-4 (मुहम्मद वसीम, 19.3), 171-5 (राहुल चोपड़ा, 19.4)
ओमान (प्लेइंग इलेवन): आमिर कलीम, जतिंदर सिंह (कप्तान), हम्माद मिर्जा, विनायक शुक्ला, हसनैन शाह, शाह फैसल, आर्यन बिष्ट, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव, जितेन रामानंदी.
संयुक्त अरब अमीरात (प्लेइंग इलेवन): अलीशान शराफू, मुहम्मद वसीम (कप्तान), मुहम्मद जोहैब, राहुल चोपड़ा, आसिफ खान, हर्षित कौशिक, ध्रुव पाराशर, हैदर अली, मुहम्मद रोहिद खान, मुहम्मद जवादुल्लाह, जुनैद सिद्दीकी.
क्लिक करें: एशिया कप 2025 का फुल शेड्यूल
यूएई ने पहले मैच में महज़ 57 रनों पर सिमट गया था और भारत ने अपनी सबसे तेज़ T20 जीत दर्ज की. ओमान का प्रदर्शन भी अच्छा नहीं रहा . पाकिस्तान के खिलाफ 161 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वे 16.4 ओवर में 67 रन पर ढेर हो गए. इसके बाद उसे यूएई से भी हार मिली.
क्लिक करें: एशिया कप 2025 की प्वाइंट्स टेबल
UAE ने पिछले साल ACC मेन्स प्रीमियर कप जीतकर टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया था और पाकिस्तान और अफगानिस्तान के खिलाफ त्रिकोणीय सीरीज़ खेलकर तैयारी की थी.
—- समाप्त —-