0

‘हथियारों की सप्लाई रोकी जा रही, ये इजरायल की घेराबंदी की कोशिश’, नेतन्याहू बोले- हम खुद की वेपन इंडस्ट्री मजबूत करेंगे – netanyahu vows boost Israel arms industry Western diplomatic siege ntc


इज़रायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ऐलान किया है कि वे देश के हथियार उद्योग को और मजबूत बनाएंगे, ताकि इज़राइल को बाहरी दबाव और प्रतिबंधों से बचाया जा सके. उन्होंने कहा कि कतर के नेतृत्व में विभिन्न देशों द्वारा इज़रायल पर घेराबंदी लगाने की कोशिश हो रही है.

समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, नेतन्याहू ने कहा कि हम एक मीडिया नाकेबंदी का सामना कर रहे हैं. यह घेराबंदी भारी धन राशि से वित्त पोषित है, खासकर कतर और चीन जैसे देशों से इसे फंडिंग की जा रही है, उन्होंने कहा कि ये पश्चिमी देशों में सक्रिय हैं, और विशेष रूप से अमेरिका में भी इसका असर दिखाई देता है.

इजरायली पीएम ने बताया कि पश्चिमी यूरोपीय देशों में ये घेराबंदी मुसलिम अल्पसंख्यकों के सक्रिय होने से और बढ़ गई है, जो अब ज़्यादा मुखर, हिंसक और देशों के लिए खतरा बनते जा रहे हैं. यही कारण है कि यह घेराबंदी मुख्य रूप से पश्चिमी यूरोप में केंद्रित हो रही है. यही कारण है कि हम इस घेराबंदी को पश्चिमी यूरोप में केंद्रित होते हुए देखते हैं. 

नेतन्याहू ने कहा कि हमारे लिए हथियारों की सप्लाई रोकी जा रही है, ये लगातार और बहुत बड़े स्तर पर हो रहा है. लिहाजा आने वाले वर्षों में हमें अपनी स्वतंत्र हथियार इंडस्ट्रीज़ को मजबूत करना पड़ेगा, ताकि हम हथियारों में आत्मनिर्भर बन सकें. उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि इज़राइल अब पूरी तरह से अपनी औद्योगिक क्षमता के ज़रिए हथियार बना सकेगा. इसका उद्देश्य बाहरी नाकेबंदी को तोड़ना और देश की सुरक्षा सुनिश्चित करना है.

—- समाप्त —-