दिल्ली के बीएमडब्ल्यू कांड में पुलिस ने आरोपी गगनप्रीत मक्कड को गिरफ्तार कर लिया है. इस हादसे में वित्त मंत्रालय के डिप्टी सेक्रेटरी नवजोत सिंह की मौत हो गई थी, जबकि उनकी पत्नी की हालत गंभीर है. इस केस की जांच के दौरान पता चला है कि टक्कर के बाद कुछ देर तक नवजोत जिंदा थे.
उनकी पत्नी संदीप कौर ने पुलिस को बताया है कि उन्होंने लगातार आरोपी दंपति से कहा कि वो उन्हें नजदीकी अस्पताल में पहुंचा दें. वो गुहार लगाती रहीं, लेकिन आरोपी दंपति ने नवजोत और उनकी पत्नी को वैन में रखकर 19 किलोमीटर दूर अस्पताल में भर्ती कराया.
—- समाप्त —-