0

BMW कांड में बड़ा एक्शन… दिल्ली पुलिस ने मुख्य आरोपी गगनप्रीत मक्कड़ को किया गिरफ्तार – delhi bmw accident delhi police arrested gaganpreet makkad opnm2


दिल्ली के बीएमडब्ल्यू कांड में पुलिस ने आरोपी गगनप्रीत मक्कड को गिरफ्तार कर लिया है. इस हादसे में वित्त मंत्रालय के डिप्टी सेक्रेटरी नवजोत सिंह की मौत हो गई थी, जबकि उनकी पत्नी की हालत गंभीर है. इस केस की जांच के दौरान पता चला है कि टक्कर के बाद कुछ देर तक नवजोत जिंदा थे.

उनकी पत्नी संदीप कौर ने पुलिस को बताया है कि उन्होंने लगातार आरोपी दंपति से कहा कि वो उन्हें नजदीकी अस्पताल में पहुंचा दें. वो गुहार लगाती रहीं, लेकिन आरोपी दंपति ने नवजोत और उनकी पत्नी को वैन में रखकर 19 किलोमीटर दूर अस्पताल में भर्ती कराया.

—- समाप्त —-