0

Prayagraj Flood Update Water Level Of Ganga-yamuna Rivers Is Rising Towards The Danger Mark – Amar Ujala Hindi News Live


अमर उजाला नेटवर्क, प्रयागराज
Published by: विजय पुंडीर

Updated Tue, 09 Sep 2025 12:56 AM IST

सिंचाई विभाग की सोमवार शाम चार बजे की रिपोर्ट के अनुसार फाफामऊ में गंगा का जलस्तर 84.01 मीटर पहुंच गया था। गंगा के जलस्तर में प्रतिघंटे दो सेमी की बढ़ोतरी भी दर्ज की गई। नैनी में यमुना का जलस्तर 83.81 मीटर पहुंच गया और इसमें प्रतिघंटे 1.50 सेमी की वृद्धि दर्ज की गई। 


Prayagraj Flood Update water level of Ganga-Yamuna rivers is rising towards the danger mark

Prayagraj Flood
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


गंगा-यमुना नदियों का जलस्तर खतरे के निशान की तरफ बढ़ता दिख रहा है। गंगा का जलस्तर 84 मीटर के पार हो गया है तो यमुना का भी इसके करीब है। इसका नतीजा है कि एक दर्जन से अधिक बस्तियां बाढ़ की चपेट में आ गई हैं। मुश्किल यह कि दोनों नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी जारी है और टोंस अब भी उफान पर है। ऐसे में बाढ़ का दायरा बढ़ता दिख रहा है।

loader

Trending Videos