0

Post Office की 5 धांसू स्कीम, छोटी बचत में मोटा फायदा… इनमें दो महिलाओं के लिए खास


पहली स्कीम: सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)

यह योजना सिर्फ एक साधारण बचत खाता नहीं है, बल्कि माता-पिता के लिए उनकी बेटी के जन्म से लेकर उसकी पढ़ाई-लिखाई और शादी तक के लिए फंड का इंतजाम करने वाला प्लान है. सुकन्या समृद्धि अकाउंट 10 वर्ष से कम उम्र की बेटी के नाम पर खोला जाता है, इसमें सरकार की ओर से 8.2% तक का धांसू सालाना ब्याज ऑफर किया जाता है. अभिभावक इसमें हर साल 1.5 लाख रुपये तक की रकम जमा कर सकते हैं और इसमें धारा 80C के तहत टैक्स छूट का लाभ भी मिलता है. 

अगर इस सरकारी स्कीम में अधितकम लिमिट 1.5 लाख रुपये की राशि लगातार 15 साल तक जमा की जाती है, तो इसके बाद अगले 6 साल तक यानी मैच्योरिटी तक कुल क्लोजिंग बैलेंस पर ब्याज जुड़ता रहेगा औऱ इससे उनकी बेटी के लिए 69,27,578 रुपये इकठ्ठे हो जाएंगे. इसमें जमा की गई कुल राशि 22,50,000 होगी, जबकि 46,77,578 रुपये की रकम ब्याज की होगी. बता दें सरकार ने बेटियों के भविष्य को ध्यान में रखकर 22 जनवरी 2015 को SSY Scheme शुरू की थी और नवंबर 2024 तक इसके तहत 4.1 करोड़ अकाउंट खोले गए.