0

नई PM सुशीला कार्की से नेपाल के लोगों को क्या हैं उम्मीदें? देखें खास बातचीत


नई PM सुशीला कार्की से नेपाल के लोगों को क्या हैं उम्मीदें? देखें खास बातचीत

नेपाल में एक बड़े आंदोलन के बाद सत्ता परिवर्तन हुआ है और देश को एक नई महिला प्रधानमंत्री सुशीला कार्की मिली हैं. इस बदलाव से नेपाल के युवाओं को बहुत उम्मीदें हैं. आंदोलन का मुख्य कारण हर क्षेत्र में फैला भ्रष्टाचार था, जिससे जनता परेशान थी. देखें नेपाल के युवाओं से बातचीत.