0

Nepal में जेल से भागे 3723 कैदी दोबारा अरेस्ट



नेपाल में 8 और 9 सितंबर को हुए हिंसक Gen-Z विरोध प्रदर्शनों के दौरान देश की विभिन्न जेलों से भागे लगभग 3,723 कैदियों को पुलिस ने दोबारा गिरफ्तार कर लिया है. नेपाल पुलिस के प्रवक्ता डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल बिनोद घिमिरे ने रविवार को यह जानकारी दी.