0

Nepal PM Sushila Karki का पद संभालने के बाद पहला बयान



Nepal की नई अंतरिम प्रधानमंत्री Sushila Karki ने Singh Durbar में पदभार संभालते ही कहा कि उनकी सरकार सत्ता का स्वाद चखने नहीं आई है और वह 6 महीने से ज्यादा नहीं रुकेंगी. उन्होंने साफ किया कि नई संसद बनने के बाद जिम्मेदारी सौंप दी जाएगी. Karki ने हिंसा और तोड़फोड़ की घटनाओं की जांच का भरोसा दिलाया. युवाओं को उम्मीद है कि उनके नेतृत्व में पारदर्शिता, रोजगार और development को बढ़ावा मिलेगा. Meanwhile, Nepal-India Border आम लोगों के लिए खोल दिया गया है, हालांकि heavy vehicles की आवाजाही अभी बंद है. अब तक हुई हिंसा में 61 लोगों की मौत हो चुकी है.