0

इजरायल के हमलों से मिडिल ईस्ट में बढ़ा तनाव, नई जंग का मंडराया खतरा, देखें


इजरायल के हमलों से मिडिल ईस्ट में बढ़ा तनाव, नई जंग का मंडराया खतरा, देखें

इजराइल ने हाल ही में कतर और यमन सहित कई मध्य पूर्वी देशों पर बड़े हमले किए. कतर की राजधानी दोहा में हमास के कई नेताओं को निशाना बनाया गया, जबकि यमन की राजधानी सना पर बमबारी से हड़कंप मच गया. यमन के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, सना पर इजराइली हमले में 46 लोगों की मौत हुई और 130 से अधिक घायल हुए. इजराइल ने उत्तरी यमन के अल-जौफ इलाके पर भी मिसाइल दागे.