0

Govardhan Puja 2025: गोवर्धन पूजा है कल, भूलकर न करें ये गलतियां, बढ़ जाएंगी परेशानियां – govardhan puja 2025 dont do these mistakes and follow these precautions tvisg


Govardhan Puja 2025: इस बार गोवर्धन की पूजा 22 अक्टूबर को है. हिंदू पंचांग के अनुसार, कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष प्रतिपदा तिथि को गोवर्धन पूजा की जाती है. गोवर्धन पूजा को अन्नकूट पूजा भी कहा जाता है. जो दिवाली के अगले दिन मनाया जाता है. पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, इस पूजा का उद्देश्य भगवान कृष्ण के प्रति श्रद्धा और आभार प्रकट करना होता है, जिन्होंने गोवर्धन पर्वत को उठाकर गोकुलवासियों की रक्षा की थी. वहीं, इस दिन कुछ गलतियां करना भी अशुभ माना जाता है. तो चलिए जानते हैं कि गोवर्धन पूजा के दिन गलतियों से सावधान रहना चाहिए. 

1. गोवर्धन पूजा और अन्नकूट का आयोजन बंद कमरे में न करें. साथ ही, इस दिन गायों की पूजा करते हुए इष्ट देव या भगवान कृष्ण की पूजा करना ना भूलें.

2. गोवर्धन पूजा के दिन गंदे और मैले वस्त्र पहनकर परिक्रमा ना करें. बल्कि, गोवर्धन परिक्रमा में पहने गए कपड़े साफ और शुद्ध होने चाहिए.

3. पूजन में सम्मिलित लोग काले रंग के कपड़े ना पहनें. बल्कि, हल्के पीले या नारंगी रंग के वस्त्र पहनें तो उत्तम रहेगा.

4. गोवर्धन पूजा में परिक्रमा करने का बहुत ही खास महत्व है. गोवर्धन की परिक्रमा नंगे पैर की करें. जूते-चप्पल पहनकर परिक्रमा करने की गलती न करें.

5. गोवर्धन पूजा वाले दिन किसी को अपशब्द न बोलें. साथ ही, तामसिक भोजन का भी सेवन न करें.

गोवर्धन पूजा पर करें ये उपाय (Govardhan Puja Upay)

1. गोवर्धन परिक्रमा करें

अगर संभव हो तो गोवर्धन पर्वत की या घर में बनाए गए गोवर्धन की सात बार परिक्रमा करें. यह जीवन से संकट दूर करता है और मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.

2. तुलसी के पौधे के पास दीप जलाएं

गोवर्धन पूजा पर शाम के समय तुलसी माता की पूजा करें और उनके पास दीपक जलाकर श्रीकृष्ण से अपने परिवार की सुख-शांति की प्रार्थना करें. 

3. गौ माता की सेवा करें

इस दिन गाय को हरा चारा, गुड़ या रोटी खिलाना अत्यंत शुभ होता है. मान्यता है कि ऐसा करने से श्रीकृष्ण प्रसन्न होते हैं और धन-धान्य की वृद्धि होती है.

—- समाप्त —-