0

क्या होता है Air Quality Index, कब माना जाता है खराब?



दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में इस समय हवा की गुणवत्ता अत्यंत खराब स्थिति में है. वर्तमान में दिल्ली में लोग मानो गैस चैंबर में सांस ले रहे हों. ऐसे गंभीर हालात में लोगों को विशेष सावधानी बरतनी चाहिए. जान‍िए क्या होता है Air Quality Index, कब माना जाता है खराब?