{“_id”:”68f6c96f3e1020baeb0cba93″,”slug”:”fire-breaks-out-in-showroom-in-gurugram-2025-10-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Gurugram News: शोरूम में लगी भयंकर आग, मौके पर फायर ब्रिगेड पहुंची”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
हरियाणा के गुरुग्राम में एक शोरूम में भयंकर आग लग गई। घटना स्थल पर तुरंत फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचीं और आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं।
शोरूम में लगी आग – फोटो : ANI
विस्तार
हरियाणा के गुरुग्राम में एक शोरूम में भयंकर आग लग गई। घटना स्थल पर तुरंत फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचीं और आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं। अभी तक आग के कारण किसी के घायल होने की जानकारी नहीं मिली। वीडियो में देखा जा सकता है कि आग की लपटें उठ रही हैं और फायर ब्रिगेड की टीम इसे नियंत्रित करने का प्रयास कर रही है।
Trending Videos
#WATCH | Gurugram, Haryana: Fire Officer Narender Kumar says, “We received report of shops on fire. We immediately dispatched 2 vehicles. All fire stations have been put on standby and vehicles have been called in.” https://t.co/Aug1APWmlG pic.twitter.com/4Ct48OXcfj
गुरुग्राम में दुकानों में आग लगने की सूचना मिलने पर फायर ऑफिसर नरेंद्र कुमार ने बताया कि तुरंत दो फायर वाहन मौके पर भेजे गए। इसके साथ ही सभी फायर स्टेशन को स्टैंडबाय पर रखा गया और अतिरिक्त फायर वाहन भी बुला लिए गए हैं। फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है, ताकि नुकसान को कम से कम किया जा सके और सुरक्षा सुनिश्चित हो।