0

Rahul Gandhi Tries His Hand At Making ‘imarti’, ‘besan Laddoo’ At Old Delhi’s Sweet Shop – Amar Ujala Hindi News Live


दिवाली के मौके पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को पुरानी दिल्ली की प्रसिद्ध घंटेवाला मिठाई की दुकान पर ‘इमरती’ और ‘बेसन के लड्डू’ बनाने का एक वीडियो साझा किया। इस दौरान उन्होंने लोगों को दिवाली की शुभकामनाएं दीं और पूछा कि वे इस त्योहार को कैसे खास बना रहे हैं।

लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने ‘एक्स’ पर वीडियो पोस्ट किया और लिखा, पुरानी दिल्ली की मशहूर और ऐतिहासिक घंटेवाला मिठाइयों की दुकान पर इमरती और बेसन के लड्डू बनाने में हाथ आजमाया। सदियों पुरानी इस प्रतिष्ठित दुकान की मिठास आज भी वही है… खालिस, पारंपरिक और दिल को छू लेने वाली। दीपावली की असली मिठास सिर्फ थाली में नहीं, बल्कि रिश्तों और समाज में भी होती है। आप सब बताएं, आप अपनी दिवाली कैसे मना रहे हैं, और उसे कैसे खास बना रहे हैं?


‘एक्स’ पर एक अन्य पोस्ट में राहुल गांधी ने दिवाली के पावन अवसर पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लिखा, भारत खुशियों के दीपों से जगमगाए, हर घर में सुख, समृद्धि और प्रेम का प्रकाश फैले। 

मिठाई विक्रेता ने राहुल से की शादी करने की अपील

घंटेवाला मिठाई दुकान के मालिक ने राहुल से बातचीत के दौरान बताया कि उन्होंने जवाहर लाल नेहरू से लेकर प्रियंका गांधी तक सभी को यहां की मिठाई खिलाई है। इसके बाद दुकान के मालिक ने राहुल से कहा कि अब उनकी शादी के लिए मिठाई देने का इंतजार कर रहे हैं। गांधी इस बात पर बस मुस्कुरा देते हैं। इसके बाद कांग्रेस नेता ‘इमरती’ और ‘बेसन के लड्डू’ बनाने की कोशिश करते नजर आते हैं। वीडियो में राहुल गांधी कहते नजर आ रहे हैं कि ये मिठाइयां पारंपरिक तरीके से बनाई जाती हैं और इसमें बहुत मेहनत और हुनर लगता है।

ये भी पढ़ें: PM Modi: INS विक्रांत पर लड़ाकू विमानों को उड़ान भरते देखा, देशभक्ति गीत सुने; देखें PM मोदी का दिवाली उत्सव