0

Delhi Triple Murder Pregnant Woman Murdered By Lover, Husband Snatches Knife And Kills Accused – Amar Ujala Hindi News Live


Delhi Triple Murder Pregnant woman murdered by lover, husband snatches knife and kills accused

Delhi Triple Murder
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


देश की राजधानी दिल्ली के नबी करीम इलाके में धनतेरस के दिन पति और बच्चों के साथ मायके आई एक गर्भवती शालिनी (22) पर उसके पूर्व प्रेमी शैलेंद्र उर्फ आशु (32) ने हमला कर दिया। पत्नी को बचाने आए पति आकाश (23) की कमर में आशु ने चाकू घोंप दिया। घायल होने के बावजूद आकाश ने आरोपी आशु को काबू किया और फिर चाकू छीनकर उसकी जान ले ली। मध्य जिला पुलिस उपायुक्त निधिन वल्सन ने बताया कि नबी करीम थाना पुलिस ने हत्या और हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

Trending Videos

शालिनी का भाई रोहित अपनी बहन शालिनी और जीजा आकाश को लेकर लेडी हार्डिंग अस्पताल पहुंचा, जहां शालिनी को मृत घोषित कर दिया गया। आकाश की हालत नाजुक देख उसे आईसीयू में भर्ती किया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आशु को लेडी हार्डिंग अस्पताल ले गई, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।