0

Amazon Down Prime Video Alexa Aws Service Issues – Amar Ujala Hindi News Live


सोमवार को अमेरिका में हजारों यूजर्स ने बताया कि Amazon की कई ऑनलाइन सर्विसेज अचानक काम करना बंद कर गईं। Downdetector की रिपोर्ट के मुताबिक, Amazon.com, Prime Video और Alexa सहित कई सेवाएं डाउन हो गईं।

Amazon Web Services (AWS) ने अपनी स्टेटस पेज पर अपडेट देते हुए कहा, “हम US-EAST-1 रीजन में कई सर्विसेज के लिए बढ़ी हुई एरर दरें और लेटेंसी की पुष्टि करते हैं।” इस तकनीकी गड़बड़ी की वजह से हजारों वेबसाइट्स और ऐप्स पर असर पड़ा।

अन्य प्लेटफॉर्म्स भी हुए प्रभावित

Amazon की क्लाउड सर्विस में आई खराबी का असर Robinhood, Snapchat, Perplexity, और Paypal के Venmo जैसे प्लेटफॉर्म्स पर भी देखने को मिला। इन सभी एप्स ने अपने यूजर्स को अस्थायी समस्या की जानकारी दी।

Perplexity के CEO ने बताई वजह

AI चैटबॉट Perplexity के CEO अरविंद श्रीनिवास ने कहा कि आउटेज की वजह AWS सर्वर की समस्या है। उन्होंने X (Twitter) पर लिखा, “Perplexity फिलहाल डाउन है। इसकी मुख्य वजह AWS में आई दिक्कत है। हम इसे जल्द ठीक करने पर काम कर रहे हैं।”