दिवाली मनाने की क्या है सही तारीख, मुहूर्त और सावधानियां, जानिए सब
आजतक के विशेष कार्यक्रम में अर्पिता आर्य के साथ पंडित शैलेंद्र पांडेय ने दीपावली 2025 की तिथि को लेकर भ्रम दूर किया और पूजा विधि व उपायों पर विस्तार से चर्चा की. पंडित पांडेय ने स्पष्ट किया कि 20 अक्टूबर की रात को दीपावली का पर्व मनाना ज्यादा उपयुक्त होगा. दिवाली मनाने की क्या है सही तारीख, मुहूर्त और सावधनियां, जानिए सब