बिहार में सीट बंटवारे पर तनातनी, 11 सीटों पर महागठबंधन के दल आमने-सामने
बिहार विधानसभा चुनाव में नामांकन के आखिरी दौर में महागठबंधन के भीतर टिकट बंटवारे को लेकर घमासान मचा हुआ है. कांग्रेस और आरजेडी समेत सहयोगी दल करीब 11 सीटों पर एक-दूसरे के खिलाफ ही ताल ठोक रहे हैं, जिससे गठबंधन की तैयारियों और एकता पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं.