0

Bihar Elections: राघोपुर से तेजस्वी यादव, मोकामा से वीणा देवी… आ गई RJD की 143 प्रत्याशियों की लिस्ट – bihar chunav rjd candidates list tejashwi yadav mahagathbandhan ntc


राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने बिहार विधानसभा चुनाव-2025 के लिए अपने 143 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. यह लिस्ट दूसरे चरण के नामांकन के आखिरी दिन आज आधिकारिक तौर पर जारी की गई है. महागठबंधन में चल रहे विवाद की वजह से आरजेडी ने अब तक अपने उम्मीदवारों की सूची जारी नहीं की थी. लिस्ट जारी होने से पहले ही RJD ने अपने सभी उम्मीदवारों को सिंबल (प्रतीक चिन्ह) दे दिया था.

राष्ट्रीय जनता दल ने कई महत्वपूर्ण सीटों से अपने प्रमुख उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है. पार्टी के सबसे बड़े चेहरे तेजस्वी यादव अपनी पारंपरिक सीट राघोपुर से चुनाव लड़ेंगे. 

वहीं, मधेपुरा से चंद्रशेखर को टिकट दिया गया है. मोकामा सीट से बाहुबली सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी को प्रत्याशी बनाया गया है. अनुभवी नेता उदय नारायण चौधरी को झाझा विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है.

 

—- समाप्त —-