0

Ayodhya: Cm To Celebrate Diwali With Nishad And Valmiki Community Members, Seek Blessings Of Hanumangarhi And – Amar Ujala Hindi News Live


ayodhya deepotsav 2025: दिवाली के अगले दिन सीएम योगी ने हनुमानगढ़ी और रामलला के दर्शन किए। इसके साथ उन्होंने वाल्मिकी और निषाद समाज के लोगों के साथ दिवाली मनाई। 


Ayodhya: CM to celebrate Diwali with Nishad and Valmiki community members, seek blessings of Hanumangarhi and

अयोध्या में बच्चे को दुलराते सीएम योगी।
– फोटो : अमर उजाला।



विस्तार


दीपोत्सव के अगले दिन सीएम योगी सरयू अतिथि ग्रह से सीधे हनुमानगढ़ी दर्शन के लिए गए। हनुमानगढ़ी में दर्शन के पश्वात उन्होंने रामलला के दर्शन किए। रामलला के दर्शन करने के बाद वह वाल्मिकी समाज के लोगों से मिलकर उनके साथ दिवाली मनाई। इसके बाद सीएम ने कंधरपुर में निषाद बस्ती में निषाद समाज के लोगों से मुलाकात की और उपहार बांटे। सीएम योगी ने यहां वाल्मिकी और निषाद समाज के लोगों को उनके कार्यों के लिए विशेष तौर पर बधाई दी। 

Trending Videos

 

संतों से की मुलाकात, हुआ जलपान

इसके बाद सीएम ने अयोध्या में दिगंबर अखाड़ा बड़ा भक्तमाल और मणिरामदास छावनी गए। कारसेवकपुरम में संतों के साथ मुलाकात करने के बाद जलपान किया। सीएम ने उसके बाद रामकथा पार्क पर सफाई कर्मचारी एवं नविकों के मध्य समय बिताया और मिष्ठान वितरण किया।