0

Explosion In Firecracker Warehouse Major Accident In Etah Before Diwali One Youth Died – Amar Ujala Hindi News Live


दिवाली से पहले एटा में भयानक हादसा हो गया। पटाखो गोदाम में आग लगने के बाद अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान हुए भीषण विस्फोट से दो दुकानों की छतें उड़ गईं। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन लोग घायल हुए हैं। 

 


Explosion in firecracker warehouse major accident in Etah before Diwali one youth died

पटाखा गोदाम में धमाका।
– फोटो : संवाद न्यूज एजेंसी



विस्तार


एटा के करतला-आसपुर मार्ग पर रविवार को पटाखा गोदाम में विस्फोट के बाद आग लग गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई और 3 घायल हुए हैं। धमाका इतना तेज था कि दो दुकानों की छत ही उड़ गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

Trending Videos