कहां जा रहे हो? आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचे रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने यात्रियों से पूछा
छठ पूजा के त्योहार पर यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने स्टेशन पर मौजूद यात्रियों से बातचीत की और रेलवे द्वारा की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया. वैष्णव ने इस बात पर जोर दिया कि जब पूरा देश त्योहार मना रहा है, तब रेलवे के 12 लाख कर्मचारी लोगों को सुरक्षित उनके घर पहुंचाने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं.