0

Uma Bharti: Uma Bharti Wants To Return To Active Politics, Openly Said – Ready To Contest The 2029 Lok Sabha E – Amar Ujala Hindi News Live – Uma Bharti:फिर सक्रिय राजनीति में लौटना चाहती हैं उमा भारती, खुलकर कहा


मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की फायरब्रांड नेत्री उमा भारती फिर से सक्रिय राजनीति में लौटना चाहती हैं। इसकी मंशा वैसे तो उन्होंने अगस्त में ही जता दी थी, पर उन्होंने खुलकर अपनी बात रख दी है। उन्होंने साफ कहा है कि वे 2029 का लोकसभा चुनाव लड़ना चाहती हैं। उमा ने कहा है कि अगर पार्टी उन्हें निर्देश देती है, तो वह 2029 के लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बनेंगी। साथ ही एक शर्त भी उन्होंने सामने रख दी। उनका कहना है कि केवल उत्तर प्रदेश की झांसी लोकसभा सीट से ही चुनाव लड़ेंगी। उन्होंने यह घोषणा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर की और इसमें भाजपा के केंद्रीय व मध्य प्रदेश नेतृत्व को टैग किया। उमा भारती ने लिखा कि मैंने ललितपुर में मीडिया मित्रों से कहा कि अगर पार्टी कहेगी तो मैं निश्चित रूप से 2029 का चुनाव लड़ूंगी, लेकिन केवल झांसी लोकसभा सीट से।

Trending Videos

ये भी पढ़ें-  MP News: लव जिहाद पर साध्वी प्रज्ञा बोली- हमारी लड़की बात ना माने तो टांग तोड़ दो, कांग्रेस नेता ने कसा तंज

बता दें कि शनिवार को ललितपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा था कि बुंदेलखंड उनका “भावनात्मक घर” है और यहां के लोगों से उनका गहरा लगाव है। उमा भारती 2014 में झांसी से भाजपा उम्मीदवार के रूप में लोकसभा चुनाव जीत चुकी हैं। उन्होंने अगस्त में कहा था कि वह राजनीति से दूर नहीं हैं और उचित समय पर फिर सक्रिय रूप से लौटेंगी।

ये भी पढ़ें- MP News: अखिलेश के ‘दिए पर पैसा बर्बाद’ बयान मंत्री सारंग का तंज, बोले-अपना नाम अंटोनी या अकबर रख लेना चाहिए

अभी अनुराग शर्मा हैं सांसद

झांसी लोकसभा सीट पर भाजपा ने लगातार तीन बार जीत दर्ज की है। वर्तमान में यह सीट भाजपा सांसद अनुराग शर्मा के पास है, जो अपने दूसरे कार्यकाल में हैं।