मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा की फायरब्रांड नेत्री उमा भारती फिर से सक्रिय राजनीति में लौटना चाहती हैं। इसकी मंशा वैसे तो उन्होंने अगस्त में ही जता दी थी, पर उन्होंने खुलकर अपनी बात रख दी है। उन्होंने साफ कहा है कि वे 2029 का लोकसभा चुनाव लड़ना चाहती हैं। उमा ने कहा है कि अगर पार्टी उन्हें निर्देश देती है, तो वह 2029 के लोकसभा चुनाव में उम्मीदवार बनेंगी। साथ ही एक शर्त भी उन्होंने सामने रख दी। उनका कहना है कि केवल उत्तर प्रदेश की झांसी लोकसभा सीट से ही चुनाव लड़ेंगी। उन्होंने यह घोषणा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर की और इसमें भाजपा के केंद्रीय व मध्य प्रदेश नेतृत्व को टैग किया। उमा भारती ने लिखा कि मैंने ललितपुर में मीडिया मित्रों से कहा कि अगर पार्टी कहेगी तो मैं निश्चित रूप से 2029 का चुनाव लड़ूंगी, लेकिन केवल झांसी लोकसभा सीट से।