0

Noida Is Second Most Polluted City In Country Up Cities Are Also At First And Third Position – Amar Ujala Hindi News Live


नोएडा के कई सेक्टरों में वायु प्रदूषण रेड जोन में रहा। इसमें सबसे अधिक प्रदूषित सेक्टर-125, 116 और सेक्टर एक रहा। सेक्टर-125 का एक्यूआई 362, सेक्टर-116 का एक्यूआई 363 और सेक्टर एक का एक्यूआई 333 दर्ज किया गया।


Noida is second most polluted city in country UP cities are also at first and third position

वायु प्रदूषण
– फोटो : अमर उजाला



विस्तार


दिवाली से पहले ही नोएडा की हवा की गुणवत्ता बहुत खराब हो गई है ऐसे में रविवार को 329 एक्यूआई के साथ नोएडा देश का और एनसीआर का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर रहा। वहीं, 333 एक्यूआई के साथ गाजियाबाद पहले स्थान पर 306 एक्यूआई के साथ हापुड़ देश का तीसरा सबसे प्रदूषित शहर रहा।

Trending Videos