अमेरिका के मध्य-अटलांटिक क्षेत्र में मौजूद मैरीलैंड राज्य में एक बड़ा हादसा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, शनिवार शाम को ब्लैडेनबर्ग में एक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक वाहन सीधे एक घर के बाहर बर्थडे पार्टी में घुस गया। इस हादसे में नौ बच्चे और दो लोग घायल हो गए। पुलिस और फायर विभाग के बयान के अनुसार, इस दुर्घटना में एक बच्ची और एक छोटा बच्चा गंभीर रूप से घायल हैं। अन्य सात बच्चे और दो वयस्क गंभीर लेकिन खतरे से बाहर हैं। घायल बच्चों की उम्र दो से नौ साल के बीच की है।
यह भी पढ़ें – फ्रांस के सबसे प्रसिद्ध संग्रहालय में चोरी: फिल्मी स्टाइल में चार मिनट में उड़ाए बेशकीमती गहने, ऐसे हुई वारदात
वीडियो में दिखा हादसे का मंजर
सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए वीडियो में देखा गया कि एक सफेद तम्बू पूरी तरह से फट गया था और घर के लॉन पर गिरा हुआ था। ड्राइवर ने गाड़ी से उतरकर भागने की कोशिश की और अभी तक उसे पकड़ नहीं पाया गया है। अधिकारियों ने यह भी कहा कि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि गाड़ी क्यों सड़क से बाहर होकर पार्टी में घुस गई।
यह भी पढ़ें – Ceasefire: ‘संघर्ष विराम उल्लंघन के बीच इस्राइल ने बंद की रफा क्रॉसिंग’, फलस्तीन का आरोप; गाजा में 38 की मौत
अगस्त महीने में यात्रियों से भरी बस हुई थी हादसे का शिकार
इससे पहले अमेरिका के नियाग्रा फॉल्स से न्यूयॉर्क सिटी लौट रही एक टूरिस्ट बस पेम्ब्रोक के पास हाईवे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे के दौरान बस में कुल 54 लोग सवार थे, इनमें कुछ बच्चे भी शामिल थे। रिपोर्ट के मुताबिक बस में भारत, चीन, फिलीपींस समेत कई देशों के यात्री सवार थे। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है। कई लोगों के घायल होने की खबर है। राज्य पुलिस के मुताबिक, हादसा बफेलो से लगभग 40 किलोमीटर दूर पूर्व में हुआ। उन्होंने बताया कि चालक का ध्यान भटकने से उसने बस से नियंत्रण खो दिया, जिसके चलते बस हाईवे पर दूसरी ओर पलट गई।