राशि खन्ना- द साबरमती रिपोर्ट
साल 2024 में रिलीज हुई फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में राशि खन्ना ने अमृता गिल नाम की एक पत्रकार का किरदार निभाया। फिल्म में वह एक दुखद घटना से जुड़ी सच्चाई को उजागर करने की कोशिश करती हैं। इसमें खोजी पत्रकारिता के साहस को दर्शाने के लिए उन्हें आलोचकों की तारीफ मिली। फिल्म में उनके साथ विक्रांत मैसी भी थे।
अनुष्का शर्मा- पीके
साल 2014 में रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म ‘पीके’ में अनुष्का शर्मा ने जग्गू नामक एक साहसी और मुखर पत्रकार की भूमिका निभाई। उनकी काबिलियत ने फिल्म की कहानी में रोचकता बढ़ा दी।
इसी तरह से भूमि पेडनेकर ने फिल्म ‘भक्षक’ में वैशाली नाम की पत्रकार का किरदार निभाया।
करीना कपूर- सत्याग्रह
साल 2013 में रिलीज हुई पॉलिटिकल एक्शन ड्रामा फिल्म ‘सत्याग्रह’ में करीना कपूर ने यास्मीन अहमद नाम की एक अंतरराष्ट्रीय पत्रकार की भूमिका निभाई। उनका किरदार सामाजिक बदलाव के लिए लोगों को संगठित करने में अहम भूमिका निभाता है। प्रकाश झा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में उनके इस किरदार की खूब तारीफ हुई।