0

Alia Bhatt To Kareena Kapoor These Actresses Played Journalist Role In Bollywood Films – Entertainment News: Amar Ujala



पत्रकारिता एक ऐसा पेशा है जो बहुत ही जिम्मेदारी वाला होता है। किसी भी समाज को बेहतर बनाने में पत्रकार का बड़ा रोल होता है। पत्रकार जनता की आवाज को सरकार तक भी पहुंचाते हैं। पत्रकार पीड़ित लोगों को इंसाफ दिलाने में भी भूमिका निभाते हैं। इस पेशे को बॉलीवुड की कई फिल्मों में बहुत अच्छे तरीके से दिखाया गया है। आइए डालते हैं एक नजर।




Trending Videos

Alia Bhatt to Kareena Kapoor these actresses played journalist role in bollywood films

राशि खन्ना
– फोटो : यूट्यूब


राशि खन्ना- द साबरमती रिपोर्ट

साल 2024 में रिलीज हुई  फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ में राशि खन्ना ने अमृता गिल नाम की एक पत्रकार का किरदार निभाया। फिल्म में वह एक दुखद घटना से जुड़ी सच्चाई को उजागर करने की कोशिश करती हैं। इसमें खोजी पत्रकारिता के साहस को दर्शाने के लिए उन्हें आलोचकों की तारीफ मिली। फिल्म में उनके साथ विक्रांत मैसी भी थे।


Alia Bhatt to Kareena Kapoor these actresses played journalist role in bollywood films

आलिया भट्ट
– फोटो : यूट्यूब


आलिया भट्ट- रॉकी और रानी की प्रेम कहानी

साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में आलिया भट्ट ने रानी चटर्जी का किरदार निभाया। इसमें वह बंगाली न्यूज एंकर बनी थीं। आलिया ने इस किरदार को बहुत ईमानदारी और लगन के साथ निभाया है। उनके साथ रणवीर सिंह थे, जिन्होंने एक मिठाई कारोबारी के बेटे का किरदार निभाया।

यह खबर भी पढ़ें: मां बनीं परिणीति चोपड़ा, 68वें जन्मदिन पर सनी देओल ने अनाउंस की फिल्म; यहां पढ़ें दिनभर की बड़ी खबरें

 


Alia Bhatt to Kareena Kapoor these actresses played journalist role in bollywood films

अनुष्का शर्मा, आमिर खान
– फोटो : यूट्यूब


अनुष्का शर्मा- पीके

साल 2014 में रिलीज हुई आमिर खान की फिल्म ‘पीके’ में अनुष्का शर्मा ने जग्गू नामक एक साहसी और मुखर पत्रकार की भूमिका निभाई। उनकी काबिलियत ने फिल्म की कहानी में रोचकता बढ़ा दी।

इसी तरह से भूमि पेडनेकर ने फिल्म ‘भक्षक’ में वैशाली नाम की पत्रकार का किरदार निभाया।


Alia Bhatt to Kareena Kapoor these actresses played journalist role in bollywood films

करीना कपूर
– फोटो : यूट्यूब


करीना कपूर- सत्याग्रह

साल 2013 में रिलीज हुई पॉलिटिकल एक्शन ड्रामा फिल्म ‘सत्याग्रह’ में करीना कपूर ने यास्मीन अहमद नाम की एक अंतरराष्ट्रीय पत्रकार की भूमिका निभाई। उनका किरदार सामाजिक बदलाव के लिए लोगों को संगठित करने में अहम भूमिका निभाता है। प्रकाश झा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में उनके इस किरदार की खूब तारीफ हुई।