कहीं आप तो नहीं खा रहे नकली पनीर! देखें आजतक पर मिलावट का लाइव टेस्ट
त्योहारों के मौसम में आज तक ने पनीर की शुद्धता की पड़ताल की. इस रिपोर्ट में सड़क किनारे लगे ठेलों से लेकर डोमिनोज और मैकडॉनल्ड्स जैसे बड़े ब्रांड्स के पनीर के सैंपल लिए गए और एक्सपर्ट्स के साथ उनकी जांच की गई. इस पड़ताल में यह जानने की कोशिश की गई कि क्या महंगा और ब्रांडेड पनीर हमेशा शुद्ध होता है और क्या सस्ता पनीर हमेशा नकली होता है.