अहमदाबाद के पालड़ी में स्थित श्री लक्ष्मी वर्धक जैन संघ – जैन देरासर से तेरह अक्टूबर को 1.64 करोड़ रुपये मूल्य की एक सौ सत्रह किलो तीन सौ छत्तीस ग्राम चांदी की आंगी और आभूषण चोरी होने का मामला सामने आया. चोरी की शिकायत देरासर के सेक्रेटरी ने पालड़ी पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई थी.
0