0

अयोध्या का 9वां दीपोत्सव बना सबसे भव्य, ध्वस्त हुए पिछले सभी कीर्तिमान, बने दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड – Ram Nagari Ayodhya Dazzling Deepotsav Earns Global Recognition set two Guinness World Records ntc


भगवान राम की नगरी अयोध्या ने रविवार को छोटी दिवाली के मौके पर मिट्टी के दीयों की जगमगाहट के साथ एक बार फिर इतिहास रच दिया. इस पावन अवसर पर अयोध्या का सरयू तट 26 लाख से अधिक दीयों से रोशन हुआ और रामनगरी ने दो गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किए. 

गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की टीम ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दोनों विश्व कीर्तिमान का प्रमाण पत्र सौंपा. पहला रिकॉर्ड- उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन द्वारा आयोजित दीपोत्सव में एकसाथ 26,17,215 मिट्टी के दीये प्रज्ज्वलित करने का बना. दूसरा रिकॉर्ड- एकसाथ 2128 अर्चकों द्वारा मां सरयू की महाआरती करने का बना. 

Drone View of Deepotsav Celebration in Ayodhya
अयोध्या में दिवाली की पूर्व संध्या पर राम की पैड़ी पर दीपोत्सव समारोह का ड्रोन व्यू. (Photo: PTI) 

इस दृश्य ने न केवल अयोध्या की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक भव्यता से दुनिया को परिचित कराया, बल्कि भगवान राम के प्रति लोगों की अटूट आस्था को भी दर्शाया. इस भव्य आयोजन को सफल बनाने के लिए स्थानीय निवासियों, राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के 32 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं और जिला प्रशासन ने मिलकर दिन-रात मेहनत की. 

दीयों को व्यवस्थित करने से लेकर उनकी रोशनी को बनाए रखने तक, हर कदम पर सामूहिक प्रयास की शक्ति देखने को मिली. दीयों की मनोरम रोशनी और रामायण थीम पर आधारित लेजर एंड लाइट शो के अलौकिक कर देने वाले दृश्य ने वहां उपस्थित लोगों को भाव-विभोर कर दिया. सरयू तट पर जलते दीयों की लंबी श्रृंखला देखकर लगा मानो स्वर्ग धरती पर उतर आया हो.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर कहा कि दीपोत्सव न केवल अयोध्या की सांस्कृतिक धरोहर को विश्व में प्रचारित करता है, बल्कि यह भारत की एकता और आध्यात्मिकता का भी प्रतीक है. उन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया. बता दें कि 2017 में सीएम योगी आदित्यनाथ की पहल पर ही अयोध्या में दीपोत्सव की शुरुआत थी. यह दीपोत्सव का 9वां संस्करण था.

—- समाप्त —-