आज आपको सस्ती लाइट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके अंदर मोशन सेंसर और रिचार्ज की सुविधा मिलती है. जैसे ही कोई शख्स इन लाइट्स की रेंज में एंट्री करता है तो ये लाइट्स खुद ऑन हो जाती हैं. इससे पावर सेविंग तो होगी ही, अगर कोई चोर घर में एंट्री करता तब भी ये लाइट्स ऑटो ऑन हो जाती हैं.
0