‘रामराज वही है जो सबको लेकर के चले’, बोले अयोध्या के गायक करन-अर्जुन
अयोध्या में दीपोत्सव के अवसर पर, आजतक ने युवा गायक जोड़ी करन और अर्जुन से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि ‘रामराज वही है जो सबको लेकर के चले’. गायकों ने यह भी कहा कि वर्तमान सरकार ने अयोध्या का अयोध्या किया है.