0

‘युद्धविराम का उल्लंघन कर सकता है हमास’, अमेरिका ने गारंटर देशों को चेताया – US warns guarantor countries Hamas may violate ceasefire ntc


अमेरिका ने गाजा शांति समझौते के गारंटर देशों को विश्वसनीय रिपोर्टों के जरिए अवगत कराया है कि हमास युद्धविराम का उल्लंघन कर सकता है.  साथ ही कहा गया है कि अगर ऐसा सुनियोजित हमला होता है, तो यह युद्धविराम समझौते का सीधा और गंभीर उल्लंघन माना जाएगा और मध्यस्थता से हुई महत्वपूर्ण प्रगति को कमजोर कर देगा. 

वहीं, गारंटर देशों ने हमास से कहा है कि वह समझौते के तहत अपनी ज़िम्मेदारियां पूरी करे. अगर हमास ऐसी कार्रवाई जारी रखता है, तो गाजा के लोगों की सुरक्षा और युद्धविराम को बचाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएंगे. अमेरिका और अन्य गारंटर देश इस बात के लिए प्रतिबद्ध हैं कि नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए, ज़मीन पर शांति बनी रहे, और गाजा समेत पूरे क्षेत्र में स्थायी शांति व समृद्धि को बढ़ावा मिले. 

—- समाप्त —-