0

अमेरिका में ‘No Kings’ प्रदर्शन में हजारों लोग सड़कों पर उतरे, ट्रंप की नीतियों का कर रहे विरोध – usa no kings protest thousands protest trump policies ntc


अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों के खिलाफ वॉशिंगटन डीसी में हजारों लोग सड़कों पर उतरे. इस प्रदर्शन को ‘No Kings’ नाम दिया गया है. अमेरिकी लोग डोनाल्ड ट्रंप की माइग्रेशन, एजुकेशन और सिक्योरिटी पॉलिसी का विरोध कर रहे हैं. आयोजकों के अनुसार देशभर में 2600 से ज्यादा ‘नो किंग्स’ प्रदर्शन आयोजित किए जा रहे हैं. 

समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने तरह-तरह की पोशाकें पहनी हुई थीं और हाथों में बैनर लिए हुए थे. प्रदर्शनकारी पेंसिल्वेनिया एवेन्यू पर मार्च करते हुए आगे बढ़े. आयोजकों ने बताया कि इस कार्यक्रम को आयोजित करने में 300 से अधिक स्थानीय संगठनों ने सहयोग किया. 

अमेरिकन सिविल लिबर्टीज़ यूनियन (ACLU) ने बताया कि उसने हज़ारों वॉलंटियर्स को कानूनी और तनाव कम करने से जुड़े प्रशिक्षण दिए हैं, ताकि वे विभिन्न शहरों में होने वाले मार्चों में मार्शल की भूमिका निभा सकें. सोशल मीडिया पर ‘नो किंग्स’ प्रोटेस्ट के विज्ञापनों और मैसेजेस ने भी प्रदर्शन में बड़ी संख्या में लोगों की भागीदारी सुनिश्चित की. 

—- समाप्त —-