0

आतिशबाजी से कैसे करें आंखों की सुरक्षा? एक्सपर्ट्स से जानें उपाय


आतिशबाजी से कैसे करें आंखों की सुरक्षा? एक्सपर्ट्स से जानें उपाय

आतिशबाजी के दौरान आंखों की सुरक्षा को लेकर आजतक ने नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. भारती कश्यप से खास बातचीत की. डॉ. भारती कश्यप ने कहा कि जब हम आंखों को मलने लगते हैं तो वो जो बारूद है वो कॉर्निया पर रगड़ खाता है और रगड़ने से कॉर्निया पर एब्रेजन हो जाता है. इससे इन्फेक्शन भी हो सकता है.