दिवाली-छठ पर रेलवे का महा-प्लान, मुंबई से UP और बिहार के लिए चलेंगी 1700 स्पेशल ट्रेनें, देखें
त्योहारों के मौसम में यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए मध्य रेलवे ने एक बड़ी घोषणा की है. मध्य रेलवे के मुख्य पीआरओ, डॉ. स्वप्निल नीला ने बताया कि दिवाली और छठ पूजा के लिए मुंबई और महाराष्ट्र से 1700 से अधिक विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं. उन्होंने कहा, ‘मध्य रेलवे की तरफ से ये जो 1700 गाड़ियां हैं उसमें से लगभग 1000 गाड़ियां यूपी, बिहार उसी के साथ में कोलकाता और आसाम इस क्षेत्र के लिए चलाई जा रही है.’ ये ट्रेनें भारतीय रेलवे द्वारा घोषित 12,000 फेस्टिव ट्रेनों का हिस्सा हैं और मुख्य रूप से 10 अक्टूबर से 15 नवंबर के बीच चलेंगी.