0

दिल्ली-देहरादून हाइवे पर हादसा, पूर्व सीएम हरीश रावत की गाड़ी आपस में टकराई, बाल-बाल बचे – Harish Rawat car collided on Delhi Dehradun Highway lclnt


दिल्ली-देहरादून हाइवे पर एमआईईटी कॉलेज के पास शनिवार को एक सड़क हादसा हो गया. इस दुर्घटना में उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की गाड़ी आपस में टकरा गई. हादसे में हरीश रावत को कोई चोट नहीं आई, लेकिन उनकी गाड़ी को नुकसान पहुंचा है.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर संभाला हालात
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और पूर्व मुख्यमंत्री को दूसरी गाड़ी से सुरक्षित रवाना किया. पुलिस ने टक्कर में शामिल वाहनों को सड़क किनारे हटवाकर यातायात सामान्य कराया.

हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर दी जानकारी
हादसे के बाद हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर लोगों को अपनी कुशलता की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, ‘मैं पूरी तरह से ठीक हूं, चिंता की कोई बात नहीं है. हां, गाड़ी को कुछ नुकसान जरूर हुआ है.’ फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है कि हादसा किस वजह से हुआ.

—- समाप्त —-