PAK की नई आतंकी साजिश, जैश के बाद अब लश्कर-ए-तैयबा ने बनाई महिला विंग, देखें
पाकिस्तान में मौजूद आतंकी संगठन अपनी साजिशों को नया रूप दे रहे हैं. जैश-ए-मोहम्मद के बाद अब लश्कर-ए-तैयबा ने भी एक महिला विंग का गठन किया है, जिसका खुलासा लाहौर से सामने आए एक वीडियो से हुआ है. रिपोर्ट के अनुसार, ‘पाकिस्तान सारी चीजों से पीछे हट सकता है, अपनी आवाम को भूखा मार सकता है, लेकिन आतंकी एजेंडे से पीछे कभी नहीं हट सकता.’