0

पाकिस्तान-अफगानिस्तान की जंग रोकने के लिए कतर में बड़ी मीटिंग, PAK प्रतिनिधि दोहा पहुंचा – Pakistan Afghanistan War Ceasefire Doha Meeting Qatar Turkey Mediate NTC


पाकिस्तान का उच्च-स्तरीय प्रतिनिधिमंडल दोहा पहुंच गया है ताकि अफगानिस्तान की इस्लामिक अमीरात के साथ वार्ता शुरू की जा सके. इस प्रतिनिधिमंडल में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ और खुफिया एजेंसी के प्रमुख आसिम मलिक शामिल हैं. इस बीच, काबुल से अफगानिस्तान के रक्षा मंत्री मुल्ला मोहम्मद याकूब मुजाहिद और खुफिया विभाग के प्रमुख अब्दुल हक वसीक के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल दोहा पहुंचने वाला है.

पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने अपने बीच चल रहे 48 घंटे के अस्थायी संघर्षविराम को दोहा वार्ता की समाप्ति तक बढ़ा दिया है. यह फैसला पाकिस्तान के अनुरोध पर लिया गया. दोनों देशों के बीच यह बातचीत अतीत में हुई तीव्र सीमा झड़पों के बाद हो रही है जिसमें दर्जनों लोग मारे गए और कई घायल हुए थे. हालांकि, इस बीच दावा है कि पाकिस्तान ने संघर्षविराम का उल्लंघन किया.​

यह भी पढ़ें: ‘बर्बर, अनैत‍िक और अमानवीय…’, अफगानी क्रिकेटरों की मौत पर राश‍िद खान भड़के, पाक‍िस्तान को द‍िखाया आईना

पाकिस्तान के उत्तर वजीरिस्तान में हाल ही में हुए एक आत्मघाती हमले में सात पाकिस्तानी सैनिक मारे गए और 13 घायल हुए. इसके बावजूद, अफगान तालिबान प्रवक्ता जबीहुल्ला मुजाहिद ने कहा कि काबुल सरकार ने अपनी सेनाओं को निर्देश दिया है कि जब तक पाकिस्तान कोई हमला नहीं करता, तब तक संघर्षविराम बनाए रखा जाए.

कतर और तुर्की की मध्यस्थता में बैठक

कतरी सूत्रों के अनुसार, यह बैठक कतर और तुर्की की मध्यस्थता में आयोजित की जा रही है. इसमें मुख्य रूप से संघर्षविराम की अवधि बढ़ाने और हालिया राजनीतिक और सुरक्षा चुनौतियों के समाधान पर चर्चा होगी. विशेषज्ञ जन्नत फहीम ने कहा कि दोनों देशों के उच्च-स्तरीय प्रतिनिधियों की भागीदारी इस बात का संकेत है कि वार्ता से सकारात्मक नतीजे निकल सकते हैं.​

यह भी पढ़ें: ‘पाकिस्तान से कोई क्रिकेट नहीं, मुल्क पर हमला बर्दाश्त नहीं…’ PAK के अटैक में क्रिकेटरों की मौत पर एक्शन में अफगानिस्तान बोर्ड

ताकि हो सके आतंकवाद का खात्मा!

पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता शफकत अली खान ने कहा कि पाकिस्तान एक शांतिपूर्ण, स्थिर और समावेशी अफगानिस्तान चाहता है, जहां से आतंकवाद का खात्मा हो सके. उन्होंने उम्मीद जताई कि तालिबान जिम्मेदारी से व्यवहार करेगा और साझा लक्ष्य हासिल करने की दिशा में रचनात्मक भूमिका निभाएगा.​

—- समाप्त —-