0

अवैध संबंधों में बाधा बन रही थी दो साल की बेटी, मां ने प्रेमी संग मिलकर कर दी हत्या – Telangana Medak Baby Girl Killed Women Boyfriend Love Crime News In Hindi NTC


तेलंगाना के मेडक जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. शिवारामपेट मंडल के शेबाशपल्ली गांव में मां और उसके प्रेमी ने मिलकर दो साल की बच्ची की हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि बच्ची अवैध संबंधों में बाधा बन रही थी.

पुलिस के मुताबिक, आरोपी महिला ममता और उसके प्रेमी फैयाज ने बच्ची की जान इसलिए ली क्योंकि वह उनके अवैध संबंधों में बाधा बन रही थी. हत्या के बाद दोनों ने शव को गांव के बाहरी इलाके में बहने वाली एक नाले के पास दफना दिया.

यह भी पढ़ें: कुशीनगर में स्कूल में मिला 12 साल के छात्र का शव, परिजनों ने किया बवाल, हत्या कर शव लटकाने का आरोप

मामले का खुलासा तब हुआ जब ममता के पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने सुराग जुटाए और आरोपियों को आंध्र प्रदेश के नरसरापेट से ट्रेस कर पकड़ा. दोनों को मेडक वापस लाया गया.

बच्ची के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

पूछताछ के दौरान ममता और फैयाज ने अपना अपराध कबूल कर लिया है. इसके बाद पुलिस अधिकारियों की मौजूदगी में बच्ची के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. अधिकारियों ने बताया कि शव काफी हद तक सड़-गल चुका था.

यह भी पढ़ें: UP: रिटायर्ड CO के बेटे ने की आत्महत्या, वीडियो में 4 लोगों पर लगाए गंभीर आरोप, FIR दर्ज

सभी एंगल से की जा रही केस की तहकीकात

पुलिस ने बताया कि जांच जारी है और सभी एंगल से केस की तहकीकात की जा रही है. इस घटना ने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया है और गांव में शोक और गुस्से का माहौल है.

—- समाप्त —-