
लौरा और ब्रिट्ज
– फोटो : ICC
विस्तार
कप्तान लौरा वोलवार्ट और तजमिन ब्रिट्ज के अर्धशतकों से दक्षिण अफ्रीका ने वर्षा से बाधित महिला विश्व कप के मकुाबले में श्रीलंका को 10 विकेट से हराया। श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के बीच कोलंबो में खेला गया यह मैच बारिश के चलते करीब पांच घंटे से अधिक समय तक रुका रहा। मैच 20-20 ओवर का कराने का निर्णय लिया गया और श्रीलंका ने 20 ओवर में सात विकेट पर 105 रन बनाए। डकवर्थ लुइस के तहत दक्षिण अफ्रीका को 121 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला, जिसे टीम ने 14.5 ओवर में बिना किसी नुकसान के 125 रन बनाकर हासिल कर लिया।